एयरपोर्ट पर दिग्गज एक्टर के बैग से बन्दूक की 40 गोलियां बरामद, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा…
40 bullets of gun found in actor Karunas bag: एयरपोर्ट पर दिग्गज एक्टर के बैग से बन्दूक की 40 गोलियां बरामद, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा...
40 bullets of gun found in actor Karunas bag
40 bullets of gun found in actor Karunas bag: चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को पूर्व विधायक और अभिनेता करुणास के बैग से बन्दूक की 40 गोलियां बरामद हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता के बैग की जांच करने पर उसमें से गोलियां बरामद हुईं, जब अधिकारियों ने उनसे इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके पास गोलियां रखने के लिए वैध दस्तावेज हैं।
40 bullets of gun found in actor Karunas bag: अधिकारियों ने करुणास को बताया कि उड़ान के अंदर गोलियां नहीं ले जाई जा सकतीं और बाद में उन्हें वापस जाने की के लिए कहा गया।

Facebook



