अमृतसर में 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त; चार लोग गिरफ्तार

अमृतसर में 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त; चार लोग गिरफ्तार

अमृतसर में 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त; चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 15, 2026 / 09:18 pm IST
Published Date: January 15, 2026 9:18 pm IST

चंडीगढ़, 15 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके साथ ही गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस की अमृतसर स्थित ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ (सीआई) शाखा ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरिंदर सिंह उर्फ नन्नी, सूरज, जैकब मसीह और अजय कुमार उर्फ रवि के रूप में हुई है तथा ये सभी लोग मोगा के कोट इस्से खान निवासी हैं।

 ⁠

पुलिस ने हेरोइन की खेप बरामद करने के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली दो कारों को भी जब्त कर लिया है, जिनका इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा था।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों को अपने आका के निर्देश पर हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली थी जिसे पंजाब में विभिन्न स्थानों पर भेजा जाना था।

अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर पुलिस को मादक पदार्थों के एक कुख्यात तस्कर द्वारा संचालित गिरोह के बारे में विशेष जानकारी मिली थी।

डीजीपी ने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दलों ने अमृतसर-तरन तारन राजमार्ग पर नाका (जांच चौकी) लगाया और चारों व्यक्तियों को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।’’

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में