पिछले चार महीनों में 40 लाख वार्षिक फास्टैग पास जारी किए गए: गडकरी

पिछले चार महीनों में 40 लाख वार्षिक फास्टैग पास जारी किए गए: गडकरी

पिछले चार महीनों में 40 लाख वार्षिक फास्टैग पास जारी किए गए: गडकरी
Modified Date: December 18, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: December 18, 2025 3:41 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार 2026 तक देश भर के सभी 1,050 टोल प्लाजा पर अवरोध मुक्त टोल संग्रह की व्यवस्था लागू करेगी और बीते अगस्त से चार महीनों में लगभग 40 लाख वार्षिक फास्टैग पास जारी किए गए हैं।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए गडकरी ने कहा कि वार्षिक फास्टैग पास से निजी कारों को प्रति वर्ष 3,000 रुपये या औसतन 15 रुपये प्रति टोल से 200 टोल प्लाजा पार करने की अनुमति मिलेगी।

उनके मुताबिक, 200 टोल पार करने के लिए 15,000 रुपये की मौजूदा लागत की तुलना में यह पास काफी सस्ता है।

 ⁠

मंत्री ने कहा, ‘‘2026 तक, हम सभी 1,050 प्लाजा पर टोल एकत्र करने के लिए परिष्कृत एआई-आधारित प्रणाली स्थापित करेंगे, जिसमें 350 निजी टोल बूथ और 700 सरकारी शामिल हैं। कारें टोल प्लाजा पर रुके बिना राजमार्गों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।’’

भाषा हक हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में