सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले, एक दिन में किसी की मौत नहीं |

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले, एक दिन में किसी की मौत नहीं

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले, एक दिन में किसी की मौत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 21, 2021/8:02 pm IST

गंगटोक, 21 सितंबर (भाषा) सिक्किम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,014 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक कोविड-19 से 380 मरीजों की मौत हो चुकी है। सिक्किम में अभी 627 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,700 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।

सिक्किम की 99.94 प्रतिशत जनसंख्या को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है और 60.35 फीसदी लाभार्थियों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)