भारत में कोविड-19 के 46,790 नये मामले सामने आए; करीब तीन महीने बाद दैनिक मामले 50,000 से कम

भारत में कोविड-19 के 46,790 नये मामले सामने आए; करीब तीन महीने बाद दैनिक मामले 50,000 से कम

भारत में कोविड-19 के 46,790 नये मामले सामने आए; करीब तीन महीने बाद दैनिक मामले 50,000 से कम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: October 20, 2020 6:10 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) भारत में करीब तीन महीने बाद कोविड-19 के दैनिक नए मामले 50,000 से कम आए। कोरोना वायरस संक्रमण के नये दैनिक मामले कम होकर अब 46,790 पर आ गये। इन नये मामलों के साथ देश में अब संक्रमण के कुल मामले 75,97,063 हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 46,790 नये मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 587 और मौतें होने से देश में अब इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 1,15,197 हो गई।

देश भर में कोविड-19 से एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या लगातार दूसरे दिन 600 से कम रही।

कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन आठ लाख से नीचे रही।

 ⁠

आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,48,538 है, जो कुल मामलों का 9.85 प्रतिशत है।

देश में अब तक कुल 67,33,328 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 88.63 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 19 अक्टूबर तक देशभर में कुल 9,61,16,771 नमूनों की जांच की गई है। सोमवार को 10,32,795 नमूनों की जांच हुई।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश


लेखक के बारे में