रांची, आठ नवंबर (भाषा) ट्यूनीशिया में कथित रूप से फंसे झारखंड के 48 प्रवासी श्रमिक सुरक्षित रूप से अपने गृह जिलों में लौट आए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवासी नियंत्रण प्रकोष्ठ (झारखंड श्रम विभाग) की टीम प्रमुख शिखा लाकड़ा ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को अपने घर पहुंच गए।
लाकड़ा ने कहा, ‘वे ट्यूनीशिया से मुंबई के लिए विमानों में अलग-अलग समूहों में लौटे और ट्रेन से अपने गृह जिलों हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो पहुंचे। आखिरी समूह शुक्रवार को बोकारो पहुंचा। सभी मजदूरों को नियोक्ता कंपनी द्वारा तीन महीने का वेतन दे दिया गया था।’
लाकड़ा ने कहा, ‘प्रवासियों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए एक वीडियो साझा किया था और यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंची और उन्होंने श्रमिकों के सुरक्षित आगमन और उनके बकाया वेतन (लगभग 30 लाख रुपये) का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए श्रम विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके कारण उन्हें वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।’
लाकड़ा ने कहा, ‘हमने भारतीय दूतावास और संबंधित एजेंसियों से संपर्क किया और प्रक्रिया तथा यात्रा संबंधी औपचारिकताएं पूरी कीं।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश