Bangladeshi Citizen Arrested: ब्रेस्ट सर्जरी कराया…हॉर्मोंस का इंजेक्शन लगवाकर बन गए किन्नर, राजधानी से पकड़े गए पांच बांग्लादेशी नागरिक
Bangladeshi Citizen Arrested: ब्रेस्ट सर्जरी कराया...हॉर्मोंस का इंजेक्शन लगवाकर बन गए किन्नर, राजधानी से पकड़े गए पांच बांग्लादेशी नागरिक
Bangladeshi Citizen Arrested: ब्रेस्ट सर्जरी कराया...हॉर्मोंस का इंजेक्शन लगवाकर बन गए किन्नर / image Source: Screengrab
- बांग्लादेश से आकर किन्नर की पहचान में रह रहे थे 5 नागरिक
- असली पहचान छिपाने के लिए करवाई ब्रेस्ट सर्जरी और हॉर्मोनल ट्रीटमेंट
- पुलिस की 7 दिन की निगरानी और तकनीकी जांच के बाद किया गया खुलासा
नई दिल्ली: Bangladeshi Citizen Arrested भारत के कई राज्यों में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर अवैध बांग्लादेशियों को ढूंढकर निकाल रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये किन्नर बनकर यहां रह रहे थे। फिलहाल सभी बांग्लादेशियों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
Bangladeshi Citizen Arrested मिली जानकारी के अनुसार मामला जहांगीर पुरी मेट्रो स्टेशन के पास का है, जहां से पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने किन्नर बनने के लिए शरीर में सर्जरी कराई और हार्मोनल इंजेक्शन लगवाए और किन्नर बनकर यहां रह रहे थे। जांच में खुलासा हुआ है कि ये लोग अपने असली पहचान को छुपाने के लिए ट्रांसजेंडर का रूप धारण कर भीख मांगने और अन्य गतिविधियों में संलिप्त थे।
दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पश्चिम जिले में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में जहांगीर पुरी और महेन्द्रा पार्क थाना क्षेत्र में एक विशेष टीम गठित की गई थी। 7 दिनों की निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद 7 अप्रैल को एक सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
अवैध बांग्लादेशियों के नाम सामने आए
- मो. शकीदुल, उम्र 24 वर्ष, निवासी – जिला शेरपुर, बांग्लादेश
- मो. दुलाल अख्तर उर्फ हज़ेरा बीबी, उम्र 36 वर्ष, जिला जमालपुर
- मो. आमिरुल इस्लाम उर्फ मोनिका, उम्र 31 वर्ष, जिला ढाका
- मो. माहिर उर्फ माहि, उम्र 22 वर्ष, जिला टांगाइल
- सद्दाम हुसैन उर्फ रुबीना, उम्र 30 वर्ष, जिला दिनाजपुर
दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये सभी ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे थे। इसके लिए इन्होंने अपने शरीर में सर्जरी कराई और हार्मोनल इंजेक्शन लिए।
सिर्फ भारत में रहने के लिए इतना सब किया या कुछ और वजह थी? ये एक बड़ा सवाल है।
पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शकीदुल,… pic.twitter.com/jaHkbrshqc
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 8, 2025

Facebook



