कार और ट्राले के बीच हुई जोरदार टक्कर, गिरिराजजी की परिक्रमा कर लौट रहे पांच लोगों की मौत
गिरिराजजी की परिक्रमा कर लौट रहे पांच लोगों की मौत! 5 dies and 3 Inured in Road Accident At alwar rajasthan
Alwar Road Accident
अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
Read More: सात समंदर पार जश्न-ए-आजादी की धूम.. पर्थ में लहराया तिरंगा
थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि तुसारी मोड़ के पास आज एक ट्रोला और कार के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Read More: तेज गेंदबाज ने मैदान में खोया आपा, पाक बल्लेबाज को कहा अपशब्द, ICC ने की ये बड़ी कार्रवाई
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित राजपूत (10), बीरू ऊर्फ वीरेन्द्र सिंह (26), पूनम राजपूत (28), सुरेन्द्र सिंह राजपूत (32) और शिवानी राजपूत (18) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग गिरिराजजी की परिक्रमा कर लौट रहे थे।
Read More: LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिल रहा 2700 रुपये का लाभ! जानिए किस तरह उठा सकते हैं फायदा

Facebook



