भीषण हादसाः डिवाइडर से टकराकर बस से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत, कई घायल
भीषण हादसाः डिवाइडर से टकराकर बस से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत, कई घायल! 5 killed in bus and car collision
mumbai Accident News
रेवाड़ी। 5 killed in bus and car collision हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां दल्ली से जयपुर जा रही ब्रेजा और जयपुर से दिल्ली आ रही बस में एक दूसरे को बचाने के लिए दोनों का संतुलन बिगड़ गया।
5 killed in bus and car collision जिससे ब्रेजा का डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड आ गई और बस के सामने आकर भिड़ गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनभर से जयादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा इतना भंयकर था कि एक युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के है। पांचों की पहचान महेश , सचिन, सोनू , कपिल और नितेश सभी की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच थी. सभी रेवाड़ी जिले के गाँव लाधूवास के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस घटस्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।


Facebook


