तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को रौंदा, टुकड़ों में बिखर गए एक ही परिवार के 5 लोगों के शव

तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को रौंदा, टुकड़ों में बिखर गए एक ही परिवार के 5 लोगों के शव! 5 people of same family died in road accident

तेज रफ्तार ट्रक ने जीप को रौंदा, टुकड़ों में बिखर गए एक ही परिवार के 5 लोगों के शव

horrific road accident in MAHARASTRA

Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 9, 2022 11:10 am IST

नागौर। 5 people of same family died राजस्थान के नागौर जिले में एक भयानक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को नागौर और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Read More: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

5 people of same family died मिली जानकारी के अनुसार, रींगस जिले में रहने वाले एक ही परिवार के लोग कू्रूजर जीप में सवार जैसलमेर में बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे थे और सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।। जीप में कम से कम 15 लोग सवार थे। इसी दौरान हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही जीप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

 ⁠

Read More: ओलंपिक चैंपियन गोल्डन बॉय ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले बने पहले भारतीय 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल भेज दिया। जहां 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मरने वालों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक किशोर शामिल है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित बुरडीफाटा के नजदीक यह हादसा हुआ। वहां पर हाइवे पर डिवाईडर नहीं था। देर रात एक ट्रक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया और सामने से आ रही जीप को टक्कर मार दी।

Read More: दूसरों की नकल उतारने में माहिर थी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, जानें उनके जीवन से जुड़ी अहम बातें 

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के अगले हिस्से का हिस्सा जीप में आगे बैठी सवारियों में जा घुसा। उनकी हड्डियां टुकडे़-टुकडे़ हो गए। हादसे में जीप में सवार फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, हेमराज व रुकमा की मौके पर ही मौत हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।