500 Rupees Note Ban: सितंबर से बंद हो जाएंगे 500 रुपए के नोट, ATM से बस निकलेंगे 100 और 200 के नोट? सोशल मीडिया पर वायरल दावे की ये है सच्चाई

सितंबर से बंद हो जाएंगे 500 रुपए के नोट, ATM से बस निकलेंगे 100 और 200 के नोट? 500 rupee notes will be discontinued from September? PIB told Truth

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 09:50 PM IST

500 Rupees Note Ban. Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • 500 रुपये के नोट को एटीएम से हटाने का दावा पूरी तरह फर्जी है।
  • RBI ने एटीएम या 500 रुपये के नोट को लेकर कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया है।
  • PIB Fact Check ने वायरल संदेश को झूठा और भ्रामक करार दिया है।

नई दिल्लीः 500 Rupees Note Ban: सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इन दिनों 500 रुपये के नोटों को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों को सितंबर 2025 तक 500 रुपये के नोट एटीएम से देना बंद करने का निर्देश दिया है।

Read More : Maa Lingeshwari Temple: साल में सिर्फ एक दिन खुलता है ये चमत्कारी मंदिर! 3 सितंबर को होगा माँ लिंगेश्वरी का दर्शन, जहां मन्नतें होती हैं पूरी, निःसंतान दंपतियों की आखिरी आस

500 Rupees Note Ban: वायरल मैसेज में कहा गया है कि RBI ने बैंकों से सितंबर 2025 तक ATM से 500 रुपये के नोट निकालना बंद करने को कहा है। वायरल मैसेज में आगे लिखा है, “लक्ष्य है कि सभी बैंकों के ATM का 75% और फिर 31 मार्च 2026 तक 90% ATM बंद कर दिया जाए। आगे चलकर ATM से केवल 200 और 100 रुपये के नोट ही निकलेंगे। इसलिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अभी से 500 रुपये के नोट खर्च करना शुरू कर दें।” PIB Fact Check की टीम ने इस वायरल मैसेज की दावे की पड़ताल की है। उन्होंने इस दावे का फर्जी करार दिया है।

Read More : MP Transfer News: प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर, 70 से ज्यादा अफसर इधर से उधर, देखें पूरी सूची 

PIB ने कही ये बात

PIB द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह फर्जी है, WhatsApp पर एक झूठा दावा करते हुए एक मैसेज वायरल हो रहा है। पीआइबी फैक्ट चेक में पाया गया कि RBI द्वारा ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, 500 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। , ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सभी झूठी और भ्रामक जानकारी से सावधान रहे और ऐसी गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें। किसी भी खबर पर विश्वास करने या उसे शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि अवश्य कर लें।

 

क्या RBI ने 500 रुपये के नोट को एटीएम से हटाने का निर्देश दिया है?

नहीं, RBI ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है। यह दावा फर्जी है।

क्या 500 रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं?

नहीं, 500 रुपये के नोट वैध मुद्रा हैं और सामान्य रूप से चलन में बने रहेंगे।

क्या एटीएम 2026 तक बंद किए जाएंगे?

नहीं, ऐसा कोई आधिकारिक निर्णय नहीं हुआ है। यह भी एक भ्रामक दावा है।

इस तरह के फर्जी मैसेज से कैसे बचें?

किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले PIB Fact Check या RBI की आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि करें।

अगर कोई फर्जी मैसेज मिले तो क्या करें?

उसे शेयर न करें और PIB Fact Check को ट्विटर/X पर टैग करके जानकारी दें।