असम में 5.1 तीव्रता का भूकंप, तीन लोग घायल
असम में 5.1 तीव्रता का भूकंप, तीन लोग घायल
गुवाहाटी/मोरीगांव, पांच जनवरी (भाषा) असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया और इससे जुड़ी घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मोरीगांव जिले में कुछ घरों को मामूली नुकसान भी पहुंचा है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर स्थित मोरीगांव जिले में सुबह चार बजकर 17 मिनट पर 50 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।
एनसीएस रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र मध्य असम में 26.37 उत्तरी अक्षांश और 92.29 पूर्वी देशांतर पर स्थित है।
पड़ोसी कामरूप मेट्रोपॉलिटन, नागांव, पूर्वी कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, होजाई, दिमा हसाओ, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर और गोलपारा जिलों में भी लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ।
दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, नलबाड़ी, बजाली, बारपेटा, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, बोंगाईगांव और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर स्थित लखीमपुर में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
एनसीएस रिपोर्ट में कहा गया कि मध्य-पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश, मेघालय के अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा उत्तरी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिपोर्ट के अनुसार, मध्य-पूर्वी भूटान, चीन के कुछ हिस्सों और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और खुले इलाकों की ओर जाने के लिए मजबूर हो गए।
यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घरों से बाहर की ओर भागते समय मोरीगांव में कुछ लोग घायल हो गए और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि घर से बाहर की ओर भागते समय मिकिरभेटा क्षेत्र के ना दलबोरी गांव निवासी जॉयमोती देवरी (80) के सिर में गहरी चोट लग गई।
उन्होंने बताया कि देवरी का परिवार उन्हें तत्काल मोरीगांव अस्पताल ले गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) एस. बुरगोहेन ने बताया कि इसी गांव के मनोज कुमार भी घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
एएसडीएमए की अद्यतन रिपोर्ट में कहा गया है कि मोरीगांव जिले में एक और व्यक्ति घायल हो गए और उनका इलाज किया जा रहा है।
बुरगोहेन ने कहा कि भूकंप के बाद नगांव और मोरीगांव जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ आवासों में दरारें दिखाई दे रही थीं।
हालांकि, बुरगोहेन ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं दी गई है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव

Facebook


