अगरतला, 17 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,699 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 222 पर पहुंच गई।
अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कोविड-19 से 122 मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में अभी कोविड-19 के 7,498 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक 12,956 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भाषा यश दिलीप
दिलीप