तेलंगाना में कोविड-19 के 531 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 531 नए मामले

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 08:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

हैदराबाद, 24 जुलाई (भाषा) तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 531 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 8,14,303 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 4111 बनी हुई है। इस दौरान, हैदराबाद में सबसे ज्यादा 281, रंगारेड्डी जिले में 42 और मेडचल मल्काजगिरी जिले में 34 मामले आए।

बुलेटिन के मुताबिक 612 और लोगों के स्वस्थ हो जाने से अब तक कुल 8,05,562 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 4630 उपचाराधीन मरीज हैं। रविवार को कुल 24,927 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 3,62,53,037 नमूनों की जांच हो चुकी है। संक्रमण से मृत्यु दर 0.50 प्रतिशत और ठीक होने की दर 98.93 प्रतिशत है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश