अगरतला, एक नवंबर (भाषा) त्रिपुरा में रविवार को 77 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 30,794 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में अभी कोविड-19 के 1,403 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 29,025 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 मरीज अन्य राज्यों में चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक राज्य में 343 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,59,894 नमूनों की जांच की गयी है।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश