केरल में कोविड-19 के 5,691 नये मामले, 130 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 5,691 नये मामले, 130 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 22, 2022 / 09:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 22 फरवरी (भाषा) केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,691 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,78,750 हो गई है।

केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 130 मरीजों की मौत दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 64,403 हो गई। मौत के नये मामलों में 39 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 81 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 10 मरीजों की मौत हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,896 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 63,59,953 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 53,597 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,041 नये मामले सामने आए। इसके बाद कोट्टयम में 655 जबकि तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 615 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 56,851 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,45,465 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 3,237 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

भाषा रवि कांत उमा

उमा