इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, कहीं इसमें तो आपका शहर शामिल नहीं?

इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, कहीं इसमें तो आपका शहर शामिल नहीं? : 5G services will be available first in these 13 cities

  •  
  • Publish Date - June 18, 2022 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नई दिल्लीः List of 5G services Cities मोदी सरकार ने देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। भारत में बहुत जल्द 5G सवायें उपलब्ध होने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इस साल के दिवाली तक हमें 5G सेवाओं का तोहफा मिल सकता है। देश के कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें पहले 5G सर्विस मुहैया कराई जाएंगी। दूरसंचार विभाग के अनुसार, देश भर में इन 13 शहरों में सबसे पहले में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है।

Read more :  बीजेपी ने किया नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने कर्फ्यू वाली माता के मंदिर से की शुरुआत

5G services will be available बता दें कि 5G नीलामी 26 जुलाई, 2022 को आयोजित की जानी है। यह नीलामी 72 GHz से ज्यादा स्पेक्ट्रम की 20 साल की वैधता अवधि के साथ होगी। नीलामी अलग-अलग लो (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मिड (3300 मेगाहर्ट्ज) और हाई (26 गीगाहर्ट्ज़) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित होने वाली है। सरकार का दावा कर रही है कि भारत में 5जी 4जी से करीब 10 गुना तेज होगा।

Read more : चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत, बरसेगी कुबेर देव की कृपा, अचानक बड़ी धनराशि मिलने का योग 

हालांकि, यह चीज अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है कि भारत में सबसे पहले कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर कमर्शियल तौर पर 5G सर्विसेज को शुरू करेगा। ये Jio, Airtel और Vi में से कोई भी हो सकता है।