Kheda Drowning Death Case: नदी में डूबे 6 चचेरे भाई-बहन.. सभी की दर्दनाक मौत, छुट्टियां मनाने आये थे मामा घर..

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित अहमदाबाद के नरोदा इलाके से खेड़ा जिले में अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आए थे। फ़िलहाल घटना की जाँच की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 07:59 AM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 08:04 AM IST

6 members drowned in the river in Gujrat Kheda || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • खेड़ा जिले के कनिज गांव में छह युवा सदस्य मेशवो नदी में डूब गए।
  • सभी मृतक अहमदाबाद के नरोदा इलाके से छुट्टियां मनाने आए थे।
  • पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला।

6 members drowned in the river in Gujrat Kheda: खेड़ा: गुजरात के खेड़ा में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। यहां मेशवो नदी ने नहाने पहुंचे एक ही परिवार के 6 लोगों की डूबकर मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर चचेरे भाई-बहन थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नडियाद फायर ब्रिगेड की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी छह शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

Read More: Shivraj Singh Chouhan Meeting: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ICAR के उप महानिदेशकों के साथ अहम बैठक.. किसानों को समृद्धि के लिए तय किये ये अहम् बिंदु

खेड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश गढ़िया ने संवाददाताओं को बताया, “यह घटना शाम को हुई जब छह भाई-बहन, जिनमें चचेरे भाई-बहन भी शामिल थे, कनिज गांव के पास नदी में नहाने गए थे। वहां, वे सभी डूब गए। हमारी टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया।”

Read Also: Mayawati on Caste Census: जातिगत जनगणना के फैसले पर ‘BSP चीफ मायावती की प्रतिक्रिया.. कहा, “लंबे विलंब के बाद सही दिशा में उठाया गया कदम”

6 members drowned in the river in Gujrat Kheda: सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित अहमदाबाद के नरोदा इलाके से खेड़ा जिले में अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आए थे। फ़िलहाल घटना की जाँच की जा रही है।

यह हादसा कहां हुआ था?

यह हादसा खेड़ा जिले के कनिज गांव में मेशवो नदी में हुआ था।

हादसे में डूबे हुए लोग कौन थे?

हादसे में छह युवा सदस्य डूबे थे, जिनमें चचेरे भाई-बहन शामिल थे।

पुलिस ने क्या कदम उठाए?

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को नदी से बाहर निकाला।