कश्मीर में मात्र चार महीने में ढ़ेर हुए 62 आतंकवादी, मारे गए लोगों में 15 विदेशी आतंकी शामिल

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने अलग अलग मठभेड़ों में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर किया है जिनमें 15 विदेशी दहशतगर्द थे।

  •  
  • Publish Date - April 28, 2022 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

kashmir terror

श्रीनगर, 28 अप्रैल । कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने अलग अलग मठभेड़ों में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर किया है जिनमें 15 विदेशी दहशतगर्द थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए 62 आतंकवादियों में से 39 लश्कर-ए-तैयबा से थे और 15 जैश-ए-मोहम्मद के थे।

read more: सिंधू, सात्विक-चिराग बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

उन्होंने ट्विटर पर बताया कि इसके अलावा हिज़्बुल मुजाहीन के छह व अल बद्र के दो दहशतगर्दों को भी ढेर किया गया है।

read more: उद्यमिता के केंद्र बन गए हैं भारत के छोटे शहर: रितेश अग्रवाल, ओयो सीईओ

घाटी के पुलिस प्रमुख ने कहा कि 62 में से 47 आतंकवादी स्थानीय जबकि 15 विदेशी थे।