मिजोरम में कोविड-19 के 63 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 63 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 63 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 28, 2022 10:47 am IST

आइजोल, 28 मार्च (भाषा) मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए, जो तीन महीने से अधिक समय में सबसे कम दैनिक मामले हैं। नए मामलों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,23,856 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में 20 दिसंबर को एक दिन में संक्रमण के 33 मामले सामने आए थे। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 681 बनी है। लगातार दूसरे दिन राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।

मिजोरम में वर्तमान में 1,219 उपचाराधीन रोगी हैं, जबकि 2,21,956 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक 18.92 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

 ⁠

राज्य टीकाकरण अधिकारी लालमुआनावमा जोंगटे के अनुसार, शनिवार तक 8.21 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और उनमें से 6.66 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में