कम्बोडिया में जयपुर फुट के शिविर से 639 दिव्यांग लाभान्वित
कम्बोडिया में जयपुर फुट के शिविर से 639 दिव्यांग लाभान्वित
जयपुर, 14 अप्रैल (भाषा) कम्बोडिया में भारत सरकार के सहयोग से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) द्वारा लगाए गए कृत्रिम अंग जयपुर फुट के शिविर में कुल 639 दिव्यांगों को लाभ पहुंचा है। कुल लक्ष्य 600 कृत्रिम अंग लगाने का था, जबकि 639 अंग लगाए गए।
शिविर का संचालन करने के लिये कम्बोडिया गये बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने एक बयान में बताया कि कम्बोडिया के बैन्टीए मीनचेय प्रान्त के साउफाउन शहर में इस शिविर का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और कम्बोडियाई सरकार के सहयोग से किया गया था।
मेहता ने बताया कि कम्बोडिया में बड़ी संख्या में विकलांग हैं और वहॉं जयपुर फुट के शिविर से विकलांगों को काफी लाभ पहुंचा है।
पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में शिविर के समापन समारोह में कम्बोडिया के वरिष्ठ नेतागण और मंत्री तथा भारतीय दूतावास के अधिकारी उपस्थित थे।
मेहता ने कहा कि भारत और कम्बोडिया के बीच कूटनीतिक संबंध तो 30 साल पहले स्थापित हुए हैं लेकिन दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के आयोजन की शुरूआत महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती वर्ष से हुई और अब तक बीस लाख विकलांगों को इससे लाभ पहुंचा है।
कम्बोडिया के बान्तिए प्रान्त के उप राज्यपाल चोइयन क्राइयोग से इस शिविर के आयोजन के लिए भारत सरकार का धन्यवाद दिया।
बी.एम.वी.एस.एस. के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मेहता ने बताया कि भारत सरकार के ”इण्डिया फॉर ह्यूमैनिटीज़“ कार्यक्रम के अन्तर्गत विदेष मंत्रालय के ऐसे शिविरों का 22 देशों में 24 शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें 13,000 से अधिक विकलांगों को लाभ पहुंचा। इन शिविरों का आयोजन एशिया, अफ्रीका आदि के देशों में किया गया।
भाषा कुंज अर्पणा
अर्पणा

Facebook



