कोविड-19 से निपटने के लिए 6,738 ऑक्सीजन सांद्रक, 3,856 सिलेंडर विदेश से मिले

कोविड-19 से निपटने के लिए 6,738 ऑक्सीजन सांद्रक, 3,856 सिलेंडर विदेश से मिले

कोविड-19 से निपटने के लिए 6,738 ऑक्सीजन सांद्रक, 3,856 सिलेंडर विदेश से मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 9, 2021 3:19 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि विदेश से मदद के रूप में 6,738 ऑक्सीजन सांद्रक, 3856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के उपकरण और रेमडेसिविर की करीब तीन लाख शीशियां मिली है। चिकित्सकीय सामग्री और उपकरणों की खेप विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आवंटित कर उन्हें भेज दी गयी है।

भारत सरकार को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने में मदद के लिए 27 अप्रैल से विभिन्न देशों और संगठनों से चिकित्सकीय सामग्री और उपकरणों की खेप मिल रही है।

मंत्रालय ने बताया कि 27 अप्रैल से आठ मई के बीच विदेश से मदद के तौर पर 6,738 ऑक्सीजन सांद्रक, 3856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 4688 वेंटिलेटर, बीपैप मशीनें, 16 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के उपकरण और रेमडेसिविर की करीब तीन लाख शीशियां आपूर्ति की गयी है।

 ⁠

मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को तुरंत चिकित्सकीय सामान का आवंटन कर खेप भेजी जा रही है। यह प्रक्रिया लगातार चल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इसकी निगरानी कर रहा है।’’

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया ने कोविड-19 महामारी से निपटने में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, सांद्रक जैसे जरूरी चिकित्सा उपकरण भेजने वाले देशों का शुक्रिया अदा किया है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में