Ahmedabad Plane Crash Rescue Operation: विमान हादसे की बाद लगी आग को बुझाने साढ़े 7 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल.. 650 कर्मियों के दल ने झोंक दी पूरी ताकत

12 जून को लंदन के गैटविक जा रहा अल-171 बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करीब दो किलोमीटर दूर एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 11:32 AM IST
,
Published Date: June 17, 2025 11:32 am IST
Ahmedabad Plane Crash Rescue Operation: विमान हादसे की बाद लगी आग को बुझाने साढ़े 7 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल.. 650 कर्मियों के दल ने झोंक दी पूरी ताकत
HIGHLIGHTS
  • 650 कर्मियों ने रेस्क्यू में झोंकी पूरी ताकत चार घंटे
  • 7.5 लाख लीटर पानी से बुझाई गई भीषण आग
  • 241 यात्रियों की मौत, एकमात्र जीवित बचा विश्वाश कुमार

7.5 lakh liters of water used to extinguish the fire after the plane crash: अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया -171 विमान हादसे के बाद बचाव अभियान लगभग चार घंटे तक युद्धस्तर पर चलाया गया था। इस महा रेस्क्यू अभियान में करीब 650 कर्मी शामिल थे और मलबे में लगी आग को बुझाने और आसपास के इलाके को ठंडा करने के लिए के लगभग 7.5 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया था।

Read More: Ballia Accident News: अनियंत्रित ट्रक का कहर.. कई किमी तक बेकाबू होकर दौड़ा, चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, कई घायल 

एयर इंडिया विमान हादसे के बाद चलाये गए राहत और बचाव अभियान की विस्तृत जानकारी अहमदाबाद अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमित डोंगरे ने सोमवार को मीडिया से साझा की।

100 से ज्यादा दमकल के वाहन थे शामिल

7.5 lakh liters of water used to extinguish the fire after the plane crash: मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमित डोंगरे ने बताया कि, हादसे की जानकारी मिलने के बाद, दुर्घटना स्थल पर 90 से अधिक एम्बुलेंस और 100 से अधिक अग्निशमन वाहन तैनात किए गए थे। डोंगरे ने एएनआई को बताया, “हमें 12 जून को दोपहर करीब 1.43 बजे एक कॉल आया। यह एक आपदा कॉल थी। हमने सभी 19 फायर स्टेशनों से प्रतिक्रिया दी। इस आपदा को कम करने के लिए 100 से अधिक दमकल वाहनों को तैनात किया गया। सभी चार इमारतों के लिए चार टीमें बनाई गईं। इस बचाव अभियान के दौरान करीब 31 लोगों को जिंदा बचा लिया गया और उन्हें एनडीआरएफ, पुलिस विभाग, सीआईएसएफ, एसडीआरएफ, अन्य गैर सरकारी संगठनों और अन्य अग्निशमन विभागों की मदद से सिविल अस्पतालों में पहुंचाया गया।”

Read Also: Iran-Israel War Update: ईरान ने इजरायल पर आसमान से बरसाई आफत, तबाही का मंजर देख हर कोई हुआ हैरान 

गौरतलब है कि, 12 जून को लंदन के गैटविक जा रहा अल-171 बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद करीब दो किलोमीटर दूर एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति, भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश का इलाज जारी हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर गुजरात स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने मृतकों की पहचान करने और उनके शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

❓ प्रश्न 1: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में कितने लोग शामिल थे?

इस आपदा राहत अभियान में लगभग 650 कर्मियों की टीम शामिल थी, जिनमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस विभाग, सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड और कई गैर सरकारी संगठन शामिल थे। सभी ने मिलकर तेज़ी से मलबे से लोगों को निकालने और आग बुझाने का कार्य किया।

❓ प्रश्न 2: हादसे के बाद आग बुझाने में कितनी मात्रा में पानी का उपयोग हुआ?

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमित डोंगरे के अनुसार, करीब 7.5 लाख लीटर पानी का उपयोग आग बुझाने और आसपास के इलाके को ठंडा करने में किया गया। यह एक महा रेस्क्यू ऑपरेशन था, जिसमें 100 से ज्यादा फायर ब्रिगेड वाहन और 90+ एम्बुलेंस तैनात की गई थीं।

❓ प्रश्न 3: क्या इस विमान हादसे में कोई जीवित बचा है?

हां, इस भयावह दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति का नाम है विश्वाश कुमार रमेश, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। रमेश का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।