IBC BIg Breaking
लद्दाख: 7 soldiers lost lives लद्दाख: भारतीय सीमा से लगे राज्य लद्दाख से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में भारतीय सेना के 7 जवानों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची बचाव टीम राहत जवानों के शव का रेस्क्यू कर रही है। वहीं, घायलों को उपवार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
7 soldiers lost lives मिली जानकारी के अनुसार घटना लद्दाख के तुरतुक सेक्टर की है, जहां सेना के जवानों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में भारतीय सेना के 7 जवानों की मौत हो गई। वहीं, कुछ सैनिक घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
ये हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है, जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई। हादसे में सेना के सभी जवान घायल हो गए। सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। हालांकि इनमें से सात जवानों को मृतक घोषित किया जा चुका है।
लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई, अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं, गंभीर रूप से घायलों को वायुसेना द्वारा पश्चिमी कमान स्थानांतरित किया जा रहा है: भारतीय सेना के सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022