कांप उठी देखने वालों की रूह, जब तेज रफ्तार दो कारों के बीच हुई टक्कर, 7 की मौत
तेलंगाना: नगरकुरनूल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल दो तेज रफ्तार कारों के बीच हुई टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना हाजीपुर की है, जहां दो कारों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
Read More: युवती की नग्न अवस्था में मिली सिर कटी लाश, 4 लोगों की हत्या का किया था ऐलान, अब तक 3…
Telangana | Seven people killed, one injured in a collision between two speeding cars at Hajipur in Nagarkurnool district. A case is being registered under relevant sections of the Indian Penal Code and further probe is on
— ANI (@ANI) July 23, 2021

Facebook



