Actor Harish Pangan passed away
गुरुग्राम : 7-year-old student killed in a private school : भोंडसी के एक निजी स्कूल में 2017 में सात साल के एक छात्र की हत्या के मामले में एक स्थानीय अदालत ने सोमवार से गवाही सुननी शुरू कर दी। एक वकील ने इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि सात साल के छात्र ‘‘प्रिंस’’ की स्कूल के ही एक सीनियर छात्र ने हत्या कर दी थी। घटना के वक्त आरोपी 16 साल का था और वह तभी से हिरासत में है।
अदालत ने इस मामले में नाबालिग आरोपी और मृतक दोनों के नामों का उपयोग करने को लेकर मीडिया पर पाबंदी लगा दी है। अदालत ने नाबालिग आरोपी को ‘भोलू’ नाम दिया है, वहीं मृतक को ‘प्रिंस’ तथा स्कूल को ‘विद्यालय’ नाम दिया है। सत्र अदालत ने जनवरी में प्रिंस की हत्या के मामले में आरोप तय किया था।
7-year-old student killed in a private school : पीड़ित परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल ने बताया, ‘‘अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल की अदालत ने गवाहों की गवाही सुननी शुरू कर दी है। अभियोजन पक्ष की ओर से दो गवाह, गवाही देने अदालत पहुंचे। लेकिन दूसरे गवाह की गवाही पूरी नहीं हो सकी।’’ उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए तीन मार्च की तारीख तय की है।