gangrap minor in moving car
gangrap minor in moving car: धौलपुर, 29 जुलाई 2022। राजस्थान के धौलपुर में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ चलती कार में 7 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ेंः Raipur Central Jail : रायपुर सेंट्रल जेल में एक-दूसरे से भिड़े कैदी | ब्लेड से किया हमला
gangrap minor in moving car: जानकारी के मुताबिक नाबालिग घर से सब्जी लेने बाजार गई थी, वहां एक बाइक सवार युवक उसके पास आया और कहा कि मैं तुम्हारे पिता का दोस्त हूं, चलो घर छोड़ देता हूं, जिस पर वह उसकी बाइक पर बैठ गई। बाइक सवार जब उसे गलत रास्ते से ले जाने लगा तो उसने पूछा यह कौन सा रास्ता है। इस पर उसने कहा कि यह रास्ता भी तुम्हारे घर जाता है। कुछ दूर जाने के बाद बाइक सवार ने नाबालिग को कार सवार युवकों के हवाले कर दिया्।
ये भी पढ़ेंः Crime News : नशे की गोली लेने ग्राहक बनकर पहुंची रायपुर पुलिस | 1 हजार नशीली गोली के साथ गिरफ्तार
चलती कार में युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, सुबह करीब चार बजे आरोपी नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर बसेड़ी क्षेत्र के भूतेश्वर मंदिर के पास छोड़ गए, घर पहुंचकर नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई। बेटी की बात सुनकर माता.पिता के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत ही थाने में जाकर मामला दर्ज करायाण् पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया और गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई।