इस राज्य में बीजेपी के 75 नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कई सीनियर लीडर शामिल, लगातार हो रही थी वर्चुअल रैली | 75 BJP leaders found in this state, Corona positive, many senior leaders included

इस राज्य में बीजेपी के 75 नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कई सीनियर लीडर शामिल, लगातार हो रही थी वर्चुअल रैली

इस राज्य में बीजेपी के 75 नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कई सीनियर लीडर शामिल, लगातार हो रही थी वर्चुअल रैली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 14, 2020/6:11 am IST

पटना। देश के सभी राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इधर बिहार के सियासी गलियारे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि बीजेपी के 75 आला नेताओं में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। इनमें प्रदेश के संगठन के महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं।

Read More News: अगल-बगल के दो जिलों में मिले 111 कोविड-19 मरीज, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों में मिला कोरोना का संक्रमण

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में लगातार नेताओं की बैठकें हो रही हैं। जिसमें लगातार कई प्रकोष्ठों के नेता भाग ले रहे थे। बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी के वरीय नेता विधानसभावार वर्चुअल रैली का कार्यक्रम भी चला रहे हैं। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि नेताओं के एक स्थान पर जुटान की वजह से ही बीजेपी मुख्यालय में कोरोना का विस्फोट हुआ है।

Read More News: नहीं माने सचिन पायलट ! आज आयोजित विधायकों की बैठक में नहीं होंगे शामिल

​फिलहाल सभी नेताओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम होगा कि बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार के अलावा ढाका के विधायक फैसल रहमान अपने 3 बॉडीगार्ड्स समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं तो वहीं लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक विनय बिहारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना में ही जेडीयू के वरीय नेता अजय आलोक के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

Read More News: 3 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ के इस थाने में तैनात पूरे स्टॉफ का होगा कोरोना टेस्ट

बहरहाल बीजेपी नेताओं के संपर्क में आने वाले और उनके परिजनों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। वहीं प्रदेशभर में कोरोना केस के आंकड़ों की ओर नजर डाले तो यहां अब तक 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। इस बीच कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश में एक फिर से लॉकडाउन की संभावना बढ़ गई है। इसे लेकर सरकार विचार कर रही है।

Read More News: चीन सीमा पर दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन बिछा रहा भारत.. दिल्ली से लद्दाख पहुंचने के घंटे होंगे कम