केरल में ओमीक्रोन के 76 नए मामले सामने आए

केरल में ओमीक्रोन के 76 नए मामले सामने आए

केरल में ओमीक्रोन के 76 नए मामले सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: January 12, 2022 3:18 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 12 जनवरी (भाषा) केरल में बुधवार को ओमीक्रोन के 76 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 421 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यहां यह जानकारी दी।

एक बयान में मंत्री ने कहा कि पथनमथिट्टा में एक निजी नर्सिंग कॉलेज में एक ‘ओमीक्रोन क्लस्टर’ बनाया गया है, जहां विदेशयात्रा करने वाले व्यक्ति के संपर्क में आए एक छात्र के जरिये संक्रमण फैलने का संदेह है।

जॉर्ज ने कहा कि बुधवार को सामने आए 76 मामलों में 15 त्रिशूर जिले से, 13 पथनमथिट्टा से, आठ अलप्पुझा से, आठ कन्नूर से, छह कोट्टायम से, छह मलप्पुरम से, पांच कोल्लम से, चार-चार कासरगोड से और एक-एक वायनाड तथा एर्नाकुलम से सामने आया है।

 ⁠

संक्रमितों में मुख्य रूप से वे लोग शामिल हैं, जो यूएई, कतर, जर्मनी, कुवैत, आयरलैंड और स्वीडन से आए हैं।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में