दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए, संक्रमण से दो लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए, संक्रमण से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 9, 2023 / 10:42 PM IST,
    Updated On - May 9, 2023 / 10:42 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी। इस दौरान शहर में संक्रमण दर 3.27 प्रतिशत रही।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20,40,229 हो गए, मृतकों की संख्या बढ़कर 26,648 हो गई।

विभाग के बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 624 है, जिनमें से 472 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।

दिल्ली में सोमवार को 3.89 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 37 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र