7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर 31% DA के साथ बोनस भी! लेवल-1 में 20484 रुपये का इजाफा | 7th Pay Commission: 31% DA plus bonus for government employees on Diwali! Level-1 increase by Rs 20484

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर 31% DA के साथ बोनस भी! लेवल-1 में 20484 रुपये का इजाफा

मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी दे सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की संभावना है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 4, 2021/1:00 am IST

7th Pay Commission latest update : मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी दे सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने की संभावना है। दिवाली से पहले कर्मचारियों का DA 28 से बढ़कर 31 फीसदी हो सकता है।

read more:Sarkari Naukri: रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन, बिना परीक्षा के 97000 तक मिलेगी सैलरी
जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता (DA) अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास DA बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

read more:लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सियासी घमासान : मौके पर जा रहे जा सभी विपक्षी नेता रोके गए
गौरतलब है कि पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा।

read more:फ्रांस में कैथोलिक चर्च में बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों की संख्या 3,000 हो सकती है :आयोग
कर्मचारी की बेसिक सैलरी यदि 56900 रुपए है तो नये महंगाई भत्ते यानी 31 फीसदी के तहत 17639 रुपए महीने भत्ता मिलेगा जबकि 28 फीसदी की दर से 15932 रुपए/महीना होगा यानी कुल 1707 रुपये महंगाई बढ़ेगा। यानी सैलरी में कुल इजाफा सालाना 20484 रुपए होगा।