7th Pay Commission : लंबे समय से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बहुत जरूरी खबर है। इन लोगों का डीए और डीआर में बढ़ोतरी का इंतजार लंबा हो सकता है। दरअसल मीडिया में पहले खबरें आ रही थी कि सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इसी महीने सितंबर में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।लेकिन अब खबरें आ रही है कि सरकार को DA-DR Hike में मंजूरी देने में अभी कुछ और समय लग सकता है। हालांकि दिवाली से पहले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी के ऐलान के पूरे आसार हैं।
read more: केरल बाढ़ पर बनी ‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’ ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि
फिलहाल सरकार की ओर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं है। लेकिन इतना तय है कि इसमें बढ़ोतरी का ऐलान जब भी हो, बढ़ी हुई दर 1 जुलाई 2023 से ही लागू माना जाएगा और उनको इसका एरियर भी मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों को नवंबर महीने में बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है। इसके साथ ही तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिल सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला करती है। इस साल महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो मौजूदा महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
read more: हृदय क्वालीफाईंग में शीर्ष पर रहकर व्यक्तिगत ड्रेसेज फाइनल में, अनुष ने भी कट हासिल किया
Order to Close All School: सभी जिलों के स्कूलों और…
12 hours ago