हांगझोउ, 27 सितंबर (भाषा) भारत के हृदय विपुल छेदा और अनुष अग्रवाला ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां एशियाई खेलों की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत ड्रेसेज फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिससे वे पदक की दौड़ में बने हुए हैं।
हृदय क्वालीफिकेशन राउंड में अपने घोड़े चेमक्सप्रो पर घुड़सवारी करते हुए 73.883 अंक के कुल स्कोर से शीर्ष पर रहे जबकि अनुष एट्रो पर बैठकर 71.706 अंक से चौथे स्थान पर रहे।
एड्रेनलिन फिरफोड की सवारी करते हुए दिव्यकृति सिंह 67.676 अंक के स्कोर से 11वें स्थान पर रहीं जबकि सुदिप्ती हाजेला बाहर हो गयीं।
हृदय, अनुष, दिव्यकृति और सुदिप्ती ने मंगलवार को ऐतिहासिक टीम ड्रेसेज स्वर्ण पदक जीता था।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बावुमा और रबाडा को भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की…
2 hours agoT20 World Cup 2024 : कौन होगा T20 वर्ल्ड कप…
2 hours agoईसीबी ने आर्चर से आईपीएल 2024 से हटने को कहा
3 hours ago