7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की DA पर आया बड़ा अपडेट! 66,960 रुपये बढ़ेगी सैलरी, समझें कैलकुलेशन

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की DA पर आया बड़ा अपडेट! 66,960 रुपये बढ़ेगी सैलरी, समझें कैलकुलेशन

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की DA पर आया बड़ा अपडेट! 66,960 रुपये बढ़ेगी सैलरी, समझें कैलकुलेशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: October 13, 2021 11:57 pm IST

नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए बढ़ने के बाद, अब आने वाले दिनों में 3 फीसदी डीए (3% DA) का इजाफा होना है, अब तक बताया जा रहा था कि त्योहारी सीजन में डीए आ सकता है। दरअसल, DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central government employees salary) में अच्छा उछाल होगा।

जुलाई से 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है, लेकिन, अब इसमें 3 फीसदी का इजाफा और होगा, यानी डीए 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा। दिसंबर महीने में कर्मचारियों को यह खुशखबरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें :मोदी ने अपने संबोधन में ग्रेटर नोएडा की एकीकृत टाउनशिप का उल्लेख किया

 ⁠

महंगाई भत्ता (DA) फिर से बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ जाएगा यानी ये 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा। लेकिन इसका ऐलान कब होगा इस पर अबतक तस्वीर साफ नहीं हुई है, मगर कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं, इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है, ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है, जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।

ये भी पढ़ें :महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के प्रयास विफल, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा: पवार

अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है। वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है, कर्मचारियों यूनियन का कहना है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं, लेकिन अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए। सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है, ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत होगी।

ये भी पढ़ें :मोदी ने अपने संबोधन में ग्रेटर नोएडा की एकीकृत टाउनशिप का उल्लेख किया

आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है। ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा, अब तक महंगाई भत्ता 28 परसेंट हो चुका है। जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा, हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है, लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है।

ये भी पढ़ें :दाभोलकर हत्याकांड: सीबीआई ने 32 गवाहों की सूची सौंपी

अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा, 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा, लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा।
कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2520X12= 30,240 रुपये


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com