पटना: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने का केंद्र सरकार द्वारा ऐलान किए जाने के बाद अब राज्य की सरकारों ने भी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए और एरियर्स भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार सरकार भी सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले सौगात देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि राज्य का वित्त विभाग इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार सरकार 15 अगस्त से पहले सरकारी कर्मचारियों को 28 प्रतिशत डीए का भुगतान कर सकती है। बता दें कि कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिल किया जाना है। साथ ही एरियर्स का भुगतान या जाना है।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार इस फैसले पर मुहर लगा सकती है। सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के लगभग 4 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।
Read More: छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल हाईस्कूल परिणाम 6 अगस्त को जारी किया जाएगा, इस साइट पर देखें रिजल्ट
खबर मणिपुर रैली झड़प
52 mins ago