7th Pay Commission Latest News: खुशियों से भर गई सरकारी कर्मचारियों की झोली, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी, खाते में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी
7th Pay Commission Latest News: खुशियों से भर गई सरकारी कर्मचारियों की झोली, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी, खाते में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्त में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश/ Image Source: Symbolic
रांची: 7th Pay Commission Latest News लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की झोली भर दी है। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। जिससे सभी कर्मचारियों को उम्र भर की खुशियां मिल गई है। दरअसल, 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके अलावा राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी बढ़ोतरी पर भी मुहर लगाई है। जिसके बाद त्योहारों से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल गई है।
झारखंड के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
7th Pay Commission Latest News आपको बता दें कि झारखंड में छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 230% मिलता था। जिसके बाद अब सरकार ने 9 प्रतिशत बढ़ाकर 239% करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, शहीद होने वाले झारखंड के अग्निवीरों के परिवारों को झारखंड पुलिस की तरह सम्मान देने का भी फैसला लिया गया। हेमंत सोरेन ने कहा, “अग्निवीर योजना भारत सरकार लेकर आई है। इसके विरोध में देश में क्या-क्या हुआ, ये किसी से छिपा नहीं है। आज उनकी सरकार ने ये फैसला किया है कि शहीद होने वाले झारखंड के अग्निवीरों के परिवार को झारखंड पुलिस की तरह सम्मान मिलेगा।”
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के कर्मियों को छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत, 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि की जाएगी। नई दरें 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत की गई हैं। इन नई दरों का लाभ जल्द कर्मचारियों को एरियर के साथ मिलेगा।

Facebook



