7th pay commission latest news: GOVT Employees DA will Hike 4 Percent

7th Pay Commission: 27000 रुपए तक बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जुलाई में मिलेगी बड़ी खुशखबरी!

27000 रुपए तक बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी! 7th pay commission latest news: GOVT Employees DA will Hike 4 Percent From July 2022

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : June 2, 2022/6:27 pm IST

नई दिल्ली: 7th pay commission latest news सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार जुलाई में एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरसअल कर्मचारियों की सैलरी में जुलाई माह से बंपर बढ़ोतरी मिलने वाली है। दरअसल केंद्र सरकार जुलाई माह से कर्मचारियों की सैलरी में 4 प्रतिशत डीए बढ़ा सकती है। प्रैल 2022 के लिए जो AICPI के नंबर्स आए हैं, उससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4% का इजाफा होना तय है।

Read More: लापरवाह कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई, 40 को किया गया बर्खास्त, 101 का वेतन काटने का आदेश 

जुलाई में बढ़ सकता है 4 प्रतिशत डीए

7th pay commission latest news मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अप्रैल, मई और जून में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) 126 से ज्यादा रहता है तो सरकार DA में 4% की बढ़ोतरी कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, लेकिन 1 जुलाई से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा। इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा।

Read More: मानसून ने दी दस्तक, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, निपटा ले सारे काम.. 

साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार आमतौर पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी करती है। पहली डीए वृद्धि आमतौर पर जनवरी में, जबकि दूसरी वृद्धि जुलाई के महीने में होती है। डीए में इजाफा अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) पर आधारित होता है।

Read More: शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 437 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,600 अंक के पार 

27,312 रुपए होगी बढ़ोत

जनवरी, फरवरी और मार्च में AICPI क्रमशः 125.1, 125 और 126 पर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अप्रैल, मई और जून में औसत AICPI 126 से ज्यादा रहता है तो सरकार DA में 4% की बढ़ोतरी कर सकती है। अप्रैल में इंडेक्स 127.7 रहा है। फिलहाल मई और जून के लिए एआईसीपीआई के आंकड़े आने बाकी हैं। अगर 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता है तो ऐसी सूरत में 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना वृद्धि 8640 रुपए होगी। वहीं अधिकतम (56900 रुपये) बेसिक सैलरी वाले वाले कर्मचारियों के वेतन में 27,312 रुपए सालाना बढ़ोतरी होगी।

Read More: रोंगटे खड़ा कर देगा ये वीडियो, ‘काल के मुंह’ से मासूम को बचाया पिता, लोगों ने कहा- रियल हीरो हैं आप 

 
Flowers