सरकारी कर्मचारियों के DA-DR सहित अन्य भत्तों को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए जुलाई से कितनी मिलेगी सैलरी
सरकारी कर्मचारियों के DA-DR सहित अन्य भत्तों को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए जुलाई से कितनी मिलेगी सैलरी
7th Pay Commission Latest update on DA 2021
नई दिल्ली: उम्मीदों पर पानी फिरते दिख नाखुश सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल जुलाई से महंगाई भत्ता का रास्ता साफ होता दिख रहा है और ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सरकार इसका ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि जुलाई में ही सरकार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
Read More: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, लागत बढ़ने का दिया जा रहा हवाला
दरअसल, जनवरी 2021 से मई 2021 के बीच AICPI (All India Consumer price Index) के आंकड़े आ गए हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार इंडेक्स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर में सिर्फ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा। बल्कि दूसरे अलाउंस भी इजाफा होना तय है। इसमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं।
वहीं, नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा की मानें कि आंकड़ों से साफ है कि जून 2021 में DA 3 फीसदी बढ़ सकता है। हालांकि अभी AICPI के जून का आंकड़ा आना बाकी है। अनुमान है कि उसमें बहुत बड़ा उछाल देखने को नहीं मिलेगा।
3 फीसदी के साथ जुड़ेगा DA
मतलब यह कि सितंबर से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी DA और बढ़ जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिल रहा है, जो सितंबर में बढ़ना तय है। अब इसमें जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते को भी शामिल किया जाएगा। मतलब कुल मिलाकर एक साथ चार किस्तों का पैसा कर्मचारियों को मिलेगा।

Facebook



