7th Pay Commission: मोदी मंत्रिमंडल ने 3 फीसदी DA और DR बढ़ाने का ऐलान किया, अब सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता
7th Pay Commission: मोदी मंत्रिमंडल ने 3 फीसदी DA और DR बढ़ाने का ऐलान किया, सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता
नई दिल्ली। 7th Pay Commission : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। Department of Expenditure के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महंगाई में बढ़ाेतरी के कारण केंद्र सरकार ने डीए बढ़ाने (DA Hike) का फैसला लिया है।
read more: रूस गए राजस्थान के निवासी की हुई मौत, शव वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने प्रक्रिया तेज की
बता दें कि सरकार के इस निर्णय से केंद्र के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों (Pensioner’s) को लाभ मिलेगा। पिछली बार बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का DA बढ़कर 28 फीसदी हो गया था, इसलिए, अब 3 फीसदी की नई बढ़ोतरी को मंजूरी के DA बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
read more: कोहनी की चोट के कारण टी20 विश्व कप के कुछ मैचों से बाहर हो सकते है विलियमसन
पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है, सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है, अब महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा, यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा।

Facebook



