पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, इस भत्ते में हुई बंपर बढ़ोतरी, अब हर साल मिलेंगे इतने हजार रुपए
पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, इस भत्ते में हुई बंपर बढ़ोतरी : 7th pay latest Update : Govt increases uniform allowance of Police
Order to Increase DA by 6 Percent
मुंबईः Govt increases uniform allowance महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर रैंक से लेकर अतिरिक्त एसपी रैंक तक के पुलिस अधिकारियों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। अब प्रदेश के पुलिस को हर साल वर्दी भत्ते के रुप में 6000 हजार रुपए दी जाएगी। इससे पहले प्रदेश के पुलिसकर्मियों 4 साल में 5000 रुपए दी जाती है।
Maharashtra government issues a GR (Government Resolution) and increases the uniform allowances of Police officers from Police sub-inspector rank upto Additional SP rank upto Rs 6000 per year from the earlier amount of Rs 5000 per four years.
— ANI (@ANI) January 5, 2023

Facebook



