बड़ी खबर: यहाँ 8 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान, शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 10:08 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 10:13 PM IST

8 july tak band rahenge pradesh ke school

इम्फाल: हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में 8 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। जारी हिंसा के बीच सरकार ने 8 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। (8 july tak band rahenge pradesh ke school) मणिपुर में जारी हिंसा के बीच, सरकार ने 8 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग के एक आधिकारिक परिपत्र में, सरकार ने 8 जुलाई तक या अगले आदेश तक स्कूलों को निलंबित करने का आदेश दिया है।

सस्ती और सुलभ हो स्वास्थ्य सेवा, धनवंतरी सम्मान में IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल बोले- पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाने वालों के बारे में सुनकर होती है पीड़ा 

राहुल गांधी ने की शांति की अपील

बता दे, करीब दो महीने की हिंसा की आग में मणिपुर झुलस रहा है। इधर हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर में पीड़ित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के मोइरांग में एक राहत शिविर में रह रहे प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों का हाल जाना। राहुल गांधी ने लोगों से शांति की अपील की है। राहुल गांधी ने कहा मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं, शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होने कहा, मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है। मणिपुर को उपचार की जरूरत है। शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।

कम होगी दाल की कीमत! 35 फीसदी तुअर दाल आयात करेगी केंद्र सरकार

क्या है पूरा मामला

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (8 july tak band rahenge pradesh ke school) मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें