MP Road Accident
श्रीनगर : Road Accident In Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में पांच बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, अनंतनाग जिले के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर भीषण हादसा हो गया। सामने आया है कि एक वाहन के खाई में गिर जाने से पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। कार चालक के नियंत्रण खो जाने से ये हादसा हुआ। गाड़ी में सवार सभी लोग किश्तवाड़ से आ रहे थे।
Road Accident In Jammu-Kashmir : मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के डक्सम इलाके के पास शनिवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक वाहन के लुढ़कने से 8 लोगों की मौत हो गई। इन 8 लोगों में से दो नाबालिग थे। अधिकारियों ने बताया कि JK03H 9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, वाहन में एक ही परिवार के 8 लोग थे, जिनमें 5 बच्चे और दो महिलाएं शामिल थीं। इसके साथ ही एक व्यक्ति भी था। ये परिवार किश्तवाड़ से आ रहा था। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।