पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 84.63 प्रतिशत मतदान हुआ :सीईओ
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 84.63 प्रतिशत मतदान हुआ :सीईओ
कोलकाता, 28 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) आरिज आफताब ने रविवार को कहा कि 27 मार्च को हुए विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 30 निर्वाचन क्षेत्रों में 84.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
सीईओ कार्यालय ने शनिवार शाम साढ़े छह बजे प्रथम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद कहा था कि शाम पांच बजे तक 79.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
आफताब ने कहा, “शाम साढ़े छह बजे तक 84.63 प्रतिशत मतदान हुआ।”
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर ज्यादातर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
शनिवार को जिन 30 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें पुरुलिया जिले में नौ सीटें; बांकुड़ा और झारग्राम में चार-चार, पश्चिम मेदिनीपुर जिले की छह और पूरब मेदिनीपुर की सात सीटें शामिल हैं।
आफताब ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सर्वाधिक 87.17 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके अलावा झारग्राम में 84.73 प्रतिशत, पूरब मेदिनीपुर में 86.32 प्रतिशत, बांकुड़ा में 84.27 प्रतिशत और पुरुलिया में 81.77 प्रतिशत मतदान हुआ।
आयोग के अधिकारी ने कहा कि जिन 30 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से कई जंगलमहल क्षेत्र में हैं, जो कभी नक्सल प्रभावित था।
अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए मतदान संपन्न कराया गया। मतदान के पहले चरण में विभिन्न स्थानों पर हिंसा में संलिप्त कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
भाषा यश सुभाष
सुभाष

Facebook



