875 people tested positive for the virus in the Parliament House complex

संसद भवन परिसर में अब तक 875 लोग आए कोरोना की जद में, राज्यसभा सचिवालय में 271 हुए संक्रमित

संसद भवन परिसर में अब तक 875 लोग आए कोरोना की जद में! 875 people tested positive for the virus in the Parliament House complex

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : January 23, 2022/5:22 pm IST

नई दिल्ली: 875 people tested positive कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारत सहित दुनिया के कई देशों में जमकर तबाही मचा रही है। हालांकि भारत में कई राज्यों में पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन कई देशों में स्थिति बद से बदतर हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि संसद भवन परिसर में अब तक कुल 875 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, राज्यसभा सचिवालय में 271 लोग अब तक वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं।

Read More: उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कोरोना पॉजिटिव.. दूसरी बार हुए संक्रमित

875 people tested positive वहीं, दूसरी ओर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। यह दूसरा मौका है जब वह संक्रमित हुये हैं । उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा, ‘‘ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज कोविड संक्रमित पाये गये हैं। वह अभी हैदराबाद में हैं। वह एक हफ्ते तक के लिये स्वयं पृथक-वास में चले गये हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आये सभी लोगों को पृथक-वास में जाने और जांच कराने की सलाह दी है ।’’

Read More: बदल गई भारतीय सेना की ड्रेस.. गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी झलक

 
Flowers