8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर अहम अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी जानकारी

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर अहम अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी जानकारी

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर अहम अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी जानकारी

(8th Pay Commission, Image Source: Pixabay)

Modified Date: April 27, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: April 27, 2025 7:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आठवें वेतन आयोग के संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अगले 2-3 सप्ताह में अधिसूचित किया जाएगा।
  • आठवें वेतन आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय मिलेगा।
  • सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन और पेंशन में 23.55% की वृद्धि हुई थी।

8th Pay Commission: जनवरी 2025 में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था। हालांकि, अब तक नए वेतन आयोग की समिति के गठन को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई थी। केंद्रीय कर्मचारियों को इस पूरी प्रक्रिया में तेजी का इंतजार था और अब इस संदर्भ में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

टीओआर की अधिसूचना जल्द

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि टीओआर (Terms of Reference) को अगले दो से तीन सप्ताह में अधिसूचित कर दिया जाएगा और इसके साथ ही पैनल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

रिपोर्ट की प्रस्तुति

आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय दिया जा सकता है। इस तरह रिपोर्ट 2026 की पहली छमाही तक सरकार को सौंपी जा सकती है। हालांकि, वेतन और पेंशन में संशोधन 1 जनवरी 2026 से पूर्वव्यापी रूप से किए जाएंगे और कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

 ⁠

सातवें वेतन आयोग का संदर्भ

केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) हर दस साल में एक बार गठित किया जाता है। सातवें वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी 2014 को हुआ था। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ने की और इसे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था। वहीं, 01 जनवरी 2016 को लागू किए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन व भत्ते में साथ ही पेंशन में भी 23.55% की वृद्धि की थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।