केरल में कोविड-19 के 922 नए मामले आए, 130 की मौत

केरल में कोविड-19 के 922 नए मामले आए, 130 की मौत

  •  
  • Publish Date - March 17, 2022 / 07:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 17 मार्च (भाषा) केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 922 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,25,032 हो गई।

यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक कोविड-19 से 130 और लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,138 हो गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक नवीनतम आंकड़ों में दर्ज 130 मौतों में से सात की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई थी लेकिन उन्हें दस्तावेजों के अभाव में दर्ज नहीं किया गया था जबकि 123 मौतों को केंद्र के नए दिशा निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर की गई अपील के बाद कोविड-19 से हुई मौतों में शामिल किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई है।

बयान के मुताबिक बुधवार को 1,329 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 64,50,028 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,998 है।

भाषा धीरज पवनेश

धीरज