प्रयागराज में कोरोना वायरस से 94 और व्यक्ति संक्रमित, एक मरीज की मृत्यु

प्रयागराज में कोरोना वायरस से 94 और व्यक्ति संक्रमित, एक मरीज की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

प्रयागराज (उप्र) , 28 अक्तूबर (भाषा) जिले में बुधवार को 94 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 23,681 तक पहुंच गई।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक मरीज की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 313 पहुंच चुकी है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को 25 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 5,568 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

डाक्टर बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को 102 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 16,470 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।

भाषा – राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार