GST Bachat Utsav: कल से टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे कई चीजें होंगी सस्ती, गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा, पीएम मोदी ने गिनाए जीएसटी रिफॉर्म के लाभ

GST Bachat Utsav: कल से टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे कई चीजें होंगी सस्ती, पीएम मोदी ने गिनाए जीएसटी रिफॉर्म के फायदे

GST Bachat Utsav: कल से टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे कई चीजें होंगी सस्ती, गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा, पीएम मोदी ने गिनाए जीएसटी रिफॉर्म के लाभ

GST Bachat Utsav | Photo Credit: ANI

Modified Date: September 21, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: September 21, 2025 6:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 375 सामान सस्ते होंगे
  • रोज़मर्रा से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक
  • GST स्लैब घटा: 18% वाले प्रोडक्ट अब 5% स्लैब में आएंगे

नई दिल्ली: GST Bachat Utsav कल से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है। इस मौके पर कल यानी 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती हो जाएगी। किचन के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, उपकरणों और वाहन तक लगभग 375 सामान कल से सस्ते दामों में खरीद सकेंगे।

GST Bachat Utsav दरअसल, नवरात्रि के पहले यानी 21 सितंबर को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को कल, 22 नवंबर से शुरू हो रही नवरात्रि और अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन 99 प्रतिशत सामान सस्ते दामों मे मिलेंगे। क्योंकि ये 18 फीसदी वाले जीएसटी स्लैब से 5 फीसदी वाले जीएसटी स्लैब में आ जाएंगे।

रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें यानी घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम सस्ती हो जाएंगी। इतना ही नहीं, महंगे प्रोडक्ट्स जैसे टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन भी अब कम दाम में मिलेंगे।

 ⁠

कल से देश में शुरू होने जा रहा है जीएसटी बचत उत्सव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि कल से शुरू हो रहा है, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। नवरात्रि के पहले दिन से, देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू हो जाएंगे… यह GST बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीज़ें ज़्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को इस बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं… ये कारोबार को और आसान बनाएंगे और निवेश को और आकर्षक बनाएंगे… जब साल 2017 में भारत ने GST सुधारों की ओर कदम बढ़ाया तो एक नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी। दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी… हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे… उस वक्त बहुत सी रुकावटे थीं… टैक्स और टोल के जंजाल की वजह से लाखों कंपनियों और देशवासियों को अलग-अलग टैक्स के जाल की वजह से कई परेशानियां होती थी…”

हमने जनहित और राष्ट्रहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया : PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…जब आपने 2014 में हमें अवसर दिया, तो हमने जनहित और राष्ट्रहित में GST को अपनी प्राथमिकता बनाया… सबको साथ लेकर, आज़ाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार लागू किया गया। केंद्र और राज्य के प्रयासों का ही परिणाम था कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ… एक राष्ट्र, एक कर का सपना साकार हुआ… सुधार एक सतत प्रक्रिया है। जब समय बदलता है, जब देश की ज़रूरतें बदलती हैं, तो अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं… इसीलिए ये नए GST सुधार लागू किए जा रहे हैं… अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे, यानी रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती हो जाएंगी…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… अब आपके लिए घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से GST कम कर दिया गया है… हम नागरिक देवो भव के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। GST सुधारों में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है… यह बजत उत्सव है। विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा… जो हम देश में बना सकते हैं, वह हमें देश में ही बनाना चाहिए। GST की दर कम होने से हमारे MSME को बहुत फायदा होगा…”

इन्हें भी पढ़े:-

GST Bachat Utsav: PM मोदी ने कहा अब घूमना फिरना भी होगा सस्ता, होटल किराए में कम हुई GST, MSME को होगा फायदा 

GST Bachat Utsav: पीएम मोदी ने फूंका स्वदेशी का बिगुल, कल से सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।