केरल के पलक्कड़ में युवक ने चाकू मारकर 57 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की

केरल के पलक्कड़ में युवक ने चाकू मारकर 57 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 03:07 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 03:07 PM IST

पलक्कड़ (केरल) 16 जनवरी (भाषा) पलक्कड़ के ओलिम्कादावु में एक युवक ने 57 साल के एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान मंगलम बांध के समीप स्थित ओलिम्कादावु के थलिकाक्कल्ली उन्नथि के रहने वाले राजामणि के रूप में हुई है।

मंगलम बांध थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक राहुल त्रिशूर जिले के वेलिकुलंगारा का रहने वाला है और राजामणि की हत्या के सिलसिले में उसे हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया की घटना बृहस्पतिवार रात करीब 8 बजे की है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, आरोपी युवक के राजामणि की बेटी के साथ प्रेम संबंध थे और मृतक इसका विरोध करता था।

पुलिस के अनुसार, राहुल इसी सिलसिले में राजामणि के घर पहुंचा और फिर दोनों के बीच विवाद हो गया।

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक राहुल ने मृतक की गर्दन और छाती पर चाकू से वार किया, जिसके बाद राजामणि को पास के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार राहुल फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और फिर उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया औपचारिक रूप से पूरी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भाषा ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा