आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे दुबे, फैज विजय हजारे फाइनल टीम में

आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे दुबे, फैज विजय हजारे फाइनल टीम में

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 07:08 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 07:08 PM IST

नागपुर, 16 जनवरी (भाषा) हरफनमौला हर्ष दुबे को आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिये विदर्भ का कप्तान चुना गया है जबकि मोहम्मद फैज विजय को हजारे ट्रॉफी फाइनल की टीम में जगह दी गई है ।

अमन मोखाडे के शानदार 138 रन की मदद से विदर्भ ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी ।

दुबे विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट चरण में विदर्भ के कप्तान बने थे जब उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान अक्षय वाडकर को कलाई में चोट लग गई थी ।

विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल बेंगलुरू में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र पर होगा ।

वहीं रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 22 जनवरी से शुरू होगा । गत चैम्पियन विदर्भ का सामना 22 से 25 जनवरी को अनंतपुर में आंध्र से होगा ।

आंध्र के खिलाफ रणजी मैच के लिये विदर्भ की टीम :

हर्ष दुबे (कप्तान), यश राठौड़, अथर्व तायडे, अमन मोखाडे, पार्थ रेखाडे, नचिकेत भूते, दर्शन नालकंडे, प्रफुल्ल हिंगे, यश कदम, शुभम कापसे, शिवम देशमुख, गणेश भोसले, सत्यम भोयार, आदित्य ठाकरे, रोहित बिनकर, ध्रुव शोरे, आर समर्थ ।

भाषा मोना नमिता

नमिता